नीमच। जिला शाखा, CIRC ऑफ ICAI द्वारा, डायरेक्ट टैक्स कमेटी, ICAI के सहयोग से, आयकर विषय पर एक भव्य सेमिनार का आयोजन होटल श्रेष्ठा पैराडाइज़, कनावटी, नीमच में किया गया। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में सीए समित भंडारी (उपाध्यक्ष, इंदौर शाखा, ICAI), सीए मनीष डाफरिया (प्रतिष्ठित डायरेक्ट टैक्स विशेषज्ञ, इंदौर) एवं सीए सौम्या बोंब उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों को प्रत्यक्ष कर से संबंधित अद्यतन जानकारियों और व्यावहारिक अनुभवों से अवगत कराया। सेमिनार में 50 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और टैक्स कंसल्टेंट्स ने भाग लिया। प्रमुख उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में सीए विनोद कुमार जैन (अध्यक्ष, नीमच शाखा), सीए भावेश सिंघल (सचिव, नीमच शाखा), सीए एन. पाटीदार (उपाध्यक्ष, नीमच शाखा) के साथ-साथ टैक्स बार के सदस्य एच.पी. गर्ग, नवीन जैन एवं संदीप खाबिया (अध्यक्ष, टैक्स बार, नीमच) सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन सीए अरविंद महेश्वरी द्वारा किया गया। वक्ताओं का परिचय सीए पीयूष कड़ावत और सीए नकुल जैन ने आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। वक्ताओं को सम्मानित करते हुए स्मृति चिह्न सीए राजकुमार गोयल, सीए दीप्ति जिंदानी और सीए मनोज पाटीदार द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन सीए भावेश सिंघल द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह सेमिनार न केवल सभी उपस्थित सदस्यों के ज्ञान में वृद्धि का माध्यम बना, बल्कि नीमच के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं टैक्स कंसल्टेंट्स के आपसी संबंधों को भी सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान किया।