Latest News

पहलगाम में मारे गए शुभम द्विवेदी के नाम पर कानपुर में पार्क और चौक का नाम रखा जाएगा

Neemuch headlines April 26, 2025, 4:42 pm Technology

कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडेय (Pramila Pandey) ने कहा कि श्याम नगर में एक पार्क और चौक का नाम शुभम द्विवेदी (Shubham Dwivedi) के नाम पर रखा जाएगा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम् में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों में उत्तरप्रदेश के कानपुर निवासी कारोबारी शुभम द्विवेदी भी शामिल थे। शुभम की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी और उनकी पत्नी के सामने कारोबारी की हत्या कर दी गई। शुभम द्विवेदी के नाम पर रखना उन्हें श्रद्धांजलि देने का तरीका: पांडेय ने कहा कि पार्क और चौक का नाम शुभम द्विवेदी के नाम पर रखना उन्हें श्रद्धांजलि देने का तरीका है। कानपुर की महापौर ने कहा कि अगर दिवंगत की पत्नी आशान्या इच्छुक होंगी तो कानपुर नगर निगम उन्हें अनुबंध के आधार पर नौकरी देगा। उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया है कि कानपुर नगर निगम (केएमसी) श्याम नगर स्थित एक पार्क और एक चौक का नाम शुभम द्विवेदी पर रखेगा जिनकी पहलगाम में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय, भाजपा के पार्षदों और केएमसी के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने शुक्रवार को केएमसी मुख्यालय से मोती झील तक रैली निकाली और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री तथा उसके सेना प्रमुख आसिफ मुनीर का पुतला फूंका। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की आलोचना करते हुए महापौर ने कहा कि यह एक कायराना हरकत है, क्योंकि इस अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

Related Post