नीमच। जिला सेन समाज नीमच के तत्वाधान में नीमच तहसील सेन समाज एवं सेन जयंती महोत्सव समिति ने यह कार्यक्रम कार्यक्रम सेन जयंती के अवसर पर 25 अप्रैल 2025 शुक्रवार को 30 वां आदर्श सेन सामूहिक विवाह सम्मेलन सेन समाज की धरोहर सेन वाटिका स्कीम नंबर 36 बी नीमच पर आयोजित किया गया। इस विवाह सम्मेलन में 12 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा विधि विधान से मंत्र उच्चारण और पूजा अर्चना करवा कर नवयुगलों को सात फेरों के बंधन में बांधा। कार्यक्रम का शुभारंभप्रातः 7:30 बजे से किया गया जहां नारायणी धाम सेन समाज मंदिर से वाहन रैली एवं वर-वधुओं की बिंदोली निकल गई जो सेन सर्कल होते हुए सेन वाटिका पहुंची। इस अवसर पर समाजसेवियों एव समाज जनों के साथ अतिथियों ने उपस्थित हो कर वर - वधुओं कोआशीर्वाद प्रदान किया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मानस विधायक अनिरुद्ध माधव मारु, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा कांग्रेस नेता तरुण बाहेती, पूर्व जनपद अध्यक्ष जगदीश गुर्जर, भाजपा नेता संतोष चोपड़ा, योगेश प्रजापति पार्षद, सहित अनेक नेताओं, समाज सेवियों ने विवाह सम्मेलन में पधार कर वर वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर वर वधुओं को कन्यादान के रूप मेंउपहार दिए गए । जिला युवा अध्यक्ष सोनू सेन सरपंच कनावटी ने वर वधुओं को उपहार स्वरूप एक-एक हाथ सिलाई मशीन भेट की। कार्यक्रम में नीमच मन्दसौर जिले के अलावा प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ जिले सहित आसपास क्षेत्र के समाज जन शामिल हुए । समारोह में समाज के कई वरिष्ठ और गणमान्य नागरीको का सम्मान किया गया । इन लोगों ने समाज के विकास में योगदान दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला पुरुष और युवा शामिल हुए जिन्होंने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया । सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष विनोद गहलोत ने बताया कि यह नीमच सेन समाज का 30 सामूहिक विवाह सम्मेलन है और पिछले कई वर्षों से निरंतर हो रहा है उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सभी की मदद करना है । सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा नव विवाह जोड़ों को गृहस्ती की शुरुआत के लिए उपयोगी सामान भेट किया गया। इस अवसर पर सभी समाज जनों द्वारा अपनी एकता का परिचय देते हुए सम्मेलन को भव्यता प्रदान करते हुए कार्य किया ।