Latest News

मनासा में साड़ियों की दुकान पर खरीदी करने आई महिला का पर्स अज्ञात व्यक्ति ने चुराया पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद

विनय मालपानी April 26, 2025, 2:09 pm Technology

मनासा। शुक्रवार देर शाम मनासा में एक कपड़े की दुकान पर घोटा पिपलिया निवासी महिला अपनी 2 महिला मित्रो के साथ साड़ी खरीदने आई थी।

महिला अपना पर्स काउंटर पर रख कपड़े खरीदने में व्यस्त हो गई। उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने मौका देख पर्स चुरा लिया। पर्स चोरी की घटना से जुड़ा सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सामने आया है । मिली जानकारी अनुसार घोटा पिपलिया निवासी एक महिला देर शाम मनासा में तिरुपति वस्त्रालय पर कपड़े खरीदने आई थी।

उसने अपना पर्स काउंटर पर रखा। उसी दौरान एक अनजान शख्स दुकान पर आया और कपड़े खरीदने के दौरान मौका देख पर्स चुरा ले गया। जब महिला को अपना पर्स नहीं मिला तो दुकानें में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए जिसमें पर्स चोरी करते हुए उक्त व्यक्ति का वीडियो रिकॉड हो गया ।

देर शाम 6 बजे करीब महिला ने घटना की रिपोर्ट मनासा थाने पर दर्ज करवाई । वही मौके पर पहुंची मनासा थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर उक्त व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा हे कि महिला के पर्स में सोने की चेन एवं कुछ नगद रुपए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर पुलिस ने कैमरे में आए अज्ञात शख्स की तलाश जारी कर दी है और शीघ्र ही पकड़ में आ जाएगा।

Related Post