Latest News

जलेश्वर महादेव मंदिर हरवार में लगेगा मेला, हजारों भक्त करेंगे दर्शन

विनोद सावला April 26, 2025, 2:03 pm Technology

हरवार। प्रतिवर्षानुसार प्रसिद्ध प्राकृतिक धार्मिक अरावली की पहाड़ियों के मध्य स्थित श्री जलेश्वर महादेव मंदिर हरवार पर बैसाखी अमावस्या को भव्य मेले का आयोजन होगा ग्राम पंचायत हरवार के तत्वावधान में आयोजित होने वाला मेला इस वर्ष 27 अप्रैल 2025 रविवार को लगेगा जहां क्षेत्र के सैकड़ो लोग यहां पहुंच कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर मेले का आनंद लेंगे।

मेला पंचायत समिति मैं समस्त धर्म प्रेमी जनता से बैसाखी अमावस्या पर जलेश्वर महादेव मेले में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन लाभ लेने का अनुरोध किया है पंचायत समिति द्वारा बताया गया की मेले में आने वाले दुकानदारों से किसी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाएगा। यह एक दिवसीय मेला है और यहां आने वाले श्रद्धालु दर्शनार्थियों के लिए पेयजल की उचित व्यवस्था की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि जलेश्वर महादेव स्थल ग्राम हरवार जिला नीमच मध्य प्रदेश में स्थित है और यहां पहुंचने के लिए नीमच प्रतापगढ़ मंदसौर से सीधी बस सेवा हर एक घंटे में उपलब्ध है।

Related Post