पिपलिया मंडी। गांधी चौहरा पर शुक्रवार शाम को सर्व समाज द्वारा एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए बर्बर आतंकी हमले के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों व समाज सेवी ने भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ जनों ने संबोधित करते हुए आतंकवादी घटनाओं की तीव्र निंदा की और समाज से आह्वान किया कि आतंक के खिलाफ अब एकजुट होने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। प्रदर्शनकारियों ने "पाकिस्तान मुर्दाबाद" और "आतंकवाद हाय-हाय" जैसे नारे लगाते हुए विरोध प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने आतंकवाद के समूल नाश और देश की अखंडता के लिए संकल्प लिया।