Latest News

मल्हारगढ पुलिस ने 105 किलो डोडाचूरा के साथ अंतररजिय डोडाचुरा तस्कर को किया गिरफ्तार

निखिल सोनी April 25, 2025, 6:32 pm Technology

मल्हारगढ़। अभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सोलंकी अनुविभागीय अधिकारी प्रभारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मल्हारगढ निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार के कुशल नेतृत्व में एक तस्कर को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय ट्रक के साथ पकडने मे मिली सफलता। जानकारी अनुसार दिनांक 25.04.2024 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए नीमच मंदसौर हाईवे खेरखेडा फण्टा से सफेद रंग टाटा ट्रक क्र GJ-12AY-5225 को रुकवाकर ट्रक मे बैठे चालक अनोप दान पिता खेत दान जाति चारण उम्र 60 साल निवासी ग्राम मतोडा जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे वाली ट्रक से कुल 105 किलोग्राम डोडाचुरा जब्त किया।

उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 91/2025 धारा 8/15.29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार व पुलिस टीम थाना मल्हारगढ का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post