मनासा। शासन के निर्देशानुसार ई केवायसी का कार्य 30 अप्रेल तक पुर्ण करना अनिवार्य है । पहली प्राथमिकता राशन संबंधित ई के वाय सी कराना अतिआवश्यक है । गांव में शासकीय उचित मुल्य की दुकान पर मनासा एस डी एम पवन बारिया द्वारा ई के वाय सी के कार्य का अवलोकन किया गया।
सेल्समैन -पप्पू सिंह द्वारा ई के वाय सी का कार्य 95% पुर्ण किया गया। जिसकी एस डी एम द्वारा सराहना की गई।।एस डी एम बारिया द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि-कमलकुमार डाबर, सचिव बंशीदास बैरागी, सहसचिव कनन सिंह आर्य एवं सेल्समैन पप्पू सिंह को बताया गया कि शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशन, समग्र एवं भुमि की ई के वाय सी का कार्य होना अति आवश्यक है। इसलिए चौकीदार की मदद एवं लाउडस्पीकर लगाकर एवं घर घर जाकर ई के वाय सी कार्य 30 अप्रेल तक पुर्ण करना अनिवार्य है।