सिंगोली। नगर में सेन समाज ने हर्षोल्लास के साथ अपने आराध्य देव सेन जी महाराज की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई। उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष पार्षद प्रतिनिधि विकास सेन ने बताया कि सिंगोली नगर एवं आस-पास क्षेत्र के समाजजनों ने सामुहिक रूप से सेन जी महाराज की जयंती मनाई, जिसमे गुरुवार रात्रि में बजरंग व्यायाम शाला परिसर में भजन संध्या का आयोजन हुआ कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी, शुक्रवार दोपहर में व्यायामशाला में विराजमान हनुमान जी महाराज ओर अपने आराध्य देव सेन जी महाराज की पूजा-अर्चना कर नगर में शौभायात्रा निकाली जिसमें सिंगोली सहित आसपास क्षेत्र के समाजजन भी शामिल हुए, शौभायात्रा बजरंग व्यायामशाला से आरंभ होकर नये बस स्टैंड, तिलस्वां चौराहा, पुराना बस स्टैंड, विवेकानंद बाजार, बापू बाजार, जैन मंदिर, चौधरी मौहल्ला, अहिंसा पथ होते हुए पुन बजरंग व्यायाम शाला परिसर पहुंची जहां समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात सामुहिक स्नेह भोज कार्यक्रम स्थल पर ही हुआ।