Latest News

पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद, इंडिगो की उड़ानों पर पड़ा असर

Neemuch headlines April 25, 2025, 3:51 pm Technology

नई दिल्ली। इंडिगो ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने से उसकी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं और एयरलाइन स्थिति की नजदीक से निगरानी कर रही है। एयरलाइन ने दिल्ली से अल्माटी और ताशकंद जाने वाली उड़ानों समेत कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी थीं। पहलगाम आतंकी हमले के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पाकिस्तान ने गुरुवार को भारतीय एयरलाइन को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से रोक दिया। हवाई क्षेत्र का उपयोग भारत में पंजीकृत विमानों के साथ-साथ भारतीय संचालकों के स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों द्वारा नहीं किया जा सकता है। रोजाना करीब 2200 उड़ानों का संचालन करने वाली इंडिगो ने शुक्रवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि हम पाकिस्तान द्वारा अचानक हवाई क्षेत्र बंद किए जाने के बाद स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और हमारी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं। एयरलाइन ने कहा कि हमारी कई टीम स्थिति का आकलन करने और प्रभावित ग्राहकों को सर्वोत्तम संभव विकल्प प्रदान करने के लिए तत्परता से काम कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 2 विदेशी नागरिकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के सहयोगी द रेसिस्टेंस फ्रंट ने ली थी।

Related Post