मनासा। जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए भीषण आतंकवादी हमले में हिंदू पर्यटकों के निर्मम हत्या के पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। इसी के अंतर्गत आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मनासा द्वारा रामचंद्र विश्वनाथ शासकीय महाविद्यालय में आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। ओर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस निंदनीय कृत्य को लेकर विद्यार्थियों में काफ़ी रोष था सभी ने एक आवाज़ में इस कृत्य की निंदा की। देश के प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री से इस दुखद घटना की कठोर कार्यवाही का निवेदन किया है।
इस दौरान बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र सम्मिलित हुए।