पिपलिया मंडी के डेफोडिल स्मार्ट स्कूल द्वारा पहलगाम हादसे के प्रति जताया गया शोक, दी गई श्रद्धांजलि

निखिल सोनी April 25, 2025, 1:34 pm Technology

मंदसौर। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई दुखद घटना को लेकर डेफोडिल स्मार्ट स्कूल, पिपलिया मंडी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस भावुक क्षण में विद्यालय परिवार ने एकजुट होकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रिया शर्मा, डायरेक्टर श्री विनोद शर्मा, समस्त शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखकर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रिया शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं हमें मानवीय संवेदनाओं और एकता की अहमियत का एहसास कराती हैं। विद्यालय के डायरेक्टर श्री विनोद शर्मा ने भी घटना को दुखद बताते हुए सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। विद्यालय द्वारा इस पहल के माध्यम से बच्चों में संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी प्रोत्साहित किया गया।

Related Post