Latest News

अवैध रेत परिवहन पर खनिज विभाग की छापामार कार्यवाही 06 ट्रेक्टर जप्त

Neemuch headlines April 25, 2025, 8:15 am Technology

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है।

जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि 24 अप्रैल को2025 को विभाग की टीम सिंगोली क्षेत्र में प्रातः लोकसुनवाई के लिए गई थी। खनिज अधिकारी आरिफ खान ने बताया कि, लोकसुनवाई की कार्यवाही समाप्त होने के बाद दोपहर पश्चात जब खनिज विभाग की टीम कार्यालय जाने लगी तो रास्ते में रेत के 02 ओवरलोड ट्रेक्टर मिले जिन्हें जप्त कर केन्ट थाना की अभिरक्षा में दिया गया।

इसके पश्चात टीम द्वारा पूरे शहर में जांच की गई। जिसके दौरान 04 और ओवरलोड रेत के ट्रेक्टर रेत का परिवहन करते हुए जप्त किये जाकर केन्ट थाने में खड़े किये गये। । इस पूरी कार्यवाही में खनिज अधिकारी आरिफ खान, सहायक खनि अधिकारी गजेन्द्र सिंह डावर, खनि सर्वेयर सुनील जाधव एवं कार्यालय के कर्मचारी भी सम्मिलित थे।

Related Post