Latest News

अभाविप मंदसौर द्वारा आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, पाकिस्तानी आतंकियों का पुतला फूंका

निखिल सोनी April 24, 2025, 6:22 pm Technology

मंदसौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) मंदसौर नगर इकाई ने कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पाकिस्तानी आतंकवादियों के प्रतीकात्मक पुतले का दहन कर विरोध जताया।

प्रदर्शन की शुरुआत अग्रणी महाविद्यालय के मुख्य द्वार से हुई, जो नगर के प्रमुख स्थल महाराणा प्रताप चौराहा तक निकाली गई रैली के रूप में आगे बढ़ी। चौराहे पर पुतले का दहन किया गया। इसके पश्चात हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। प्रदर्शन के दौरान अभाविप के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और युवाओं से राष्ट्र विरोधी ताकतों के विरुद्ध एकजुट होने का आह्वान किया। इस अवसर पर मालवा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य महिपाल सिंह गौड़, प्रांत जिज्ञासा संयोजक निलेश माहेश्वरी, मंदसौर भाग संयोजक चंद्रराज पॉवर, नगर सह मंत्री विनय शर्मा, परिसर अध्यक्ष अमित गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आतंकवाद मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है और इसके खिलाफ देश का हर नागरिक संगठित होकर आवाज उठाए, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Related Post