Latest News

उप मुख्‍यमंत्री जगदीश देवड़ा ने नीमच में किया परिधान शौरूम का शुभारंभ

Neemuch headlines April 24, 2025, 4:25 pm Technology

नीमच प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री जगदीश देवड़ा अल्‍प प्रवास पर गुरूवार को नीमच पहुंचे। उप मुख्‍यमंत्री देवड़ा ने गांधी वाटिका रोड़ नीमच स्थित एक नवीन परिधान शौरूम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व राज्‍यसभा सांसद भोपाल रघुनंदन शर्मा, विधायक दिलीप सिह परिहार, विधायक जावद ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक मनासा अनिरूद्ध मारू, विधायक जावरा राजेन्‍द्र पाण्‍डेय, विधायक निम्‍बोहडा श्रीचंद कृपलानी, जिला पंचायत अध्‍यक्ष नीमच सज्‍जन सिह चौहान, नीमच न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा एवं श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल एवं अन्‍य जनप्रतिनिधि तथा गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे। उप मुख्‍यमंत्री जगदीश देवड़ा ने दीप प्रज्‍जवलित कर एवं फीता काटकर शौरूम का शंभारंभ किया और अतिथियों के साथ परिधान शौरूम का अवलोकन भी किया।

Related Post