Latest News

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत खेड़ा माताजी में बावड़ी की साफ-सफाई की गई

Neemuch headlines April 24, 2025, 4:22 pm Technology

नीमच। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सीईओ जनपद नीमच, सरपंच और जन अभियान परिषद की टीम द्वारा गुरूवार को नीमच विकासखण्‍ड के गांव खेड़ा माताजी बिसलवास कला में बावड़ी में साफ-सफाई की गई और स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान कर, ग्रामीणों की जल संरक्षण, जल संचयन के प्रति जागरूक किया गया।

Related Post