' सर्वधर्म दिवाकर परम पूज्य आचार्यदेव श्री विश्वरत्नसागर सूरीश्वरजी महाराज साहेब का मिलेगा सानिध्य, दिनांक 27 अप्रैल को होगा भव्य आयोजन।
नीमच। नीमच जिले के जावद से विधायक ओमप्रकाश सखलेचा अपने निजी कृर्षी फार्म हाउस नक्षत्र वाटिका पर दिनांक 27 अप्रैल को एक भव्य आयोजन आयोजित कर रहे हैं। जिसमे परम पूज्य गुरुदेव नवरत्न सागर जी महाराज साहब के परम प्रभावी शिष्य आचार्य श्री विश्वरत्न सागर जी महाराज साहब आदी ठाना 6 का सानिध्य प्राप्त होगा। मिली जानकारी के अनुसार सखलेचा परिवार अपने माता कमला देवी एवं पिता श्री विरेन्द्र कुमार सकलेचा पूर्व मुख्यमंत्री की स्मृति में बहुत बड़ा धार्मिक आयोजन रख कर अपने नीजी कृर्षी फार्म नक्षत्र वाटिका पर श्री आदिनाथ परमात्मा की प्रतिमा एवं शत्रुन्जय महातीर्थ पट्ट रायण पगले के साथ ही आचार्य नवरत्न सागर सुरीश्वर जी महाराज साहब के चरण पादुका का विधिकारक अमित मेहता इन्दौर द्वारा मंत्रोच्चार के साथ अनावरण कार्यक्रम रखा है। इस अवसर पर पूज्य गुरुदेव श्री नवरत्न सागर सुरीश्वर जी महाराज साहब के परम प्रभावी शिष्य आचार्य श्री विश्वरत्न सागर सुरीश्वर जी महाराज साहब आदी ठाना 6 का विशेष सानिध्य रहेगा। इस अवसर पर भव्य धर्म सभा का आयोजन भी होगा जिसमें आप ओर हम यह जान सकेंगे की असल में धर्म क्या होता है? मानवता क्या होती है?जीवन का लक्ष्य क्या है? जीवन में कैसे आनंद के साथ जी सकते है ऐसी अनेक ज्ञान वर्धक बाते आपको पूज्य गुरुदेव के मुखारविंद से सुनने को मिलेगी। उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर सभी को आमंत्रित करने हेतु गुरुवार को दोपहर क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा सिंगोली पहुंचे और यहां पर श्री प्लाजा में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में निरिक्षण किया ओर उपस्थित सभी लोगों को दिनांक 27 अप्रैल को जावद के पास स्थित नक्षत्र वाटिका पर पधारने का निमंत्रण दिया।इस अवसर पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज के अध्यक्ष प्रकाश नागोरी श्री मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष भंवरलाल कछाला दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष चांदमल बगड़ा कुंद कुंद कहान परमार्थिक ट्रस्ट के सुरज मल ठोला सहित अन्य सभी समाजों के मुखियाओं को उपरोक्त कार्यक्रम में पधारने का निमंत्रण दिया। विधायक ओमप्रकाश सखलेचा चिकित्सा शिविर के निरिक्षण के पश्चात श्री वर्धमान स्थानक भवन पर पहुंचे और हांल ही मे जिन जैन संतों के साथ मारपीट की घटना हुई उनसे मिलकर दर्शन कर सुखसाता पुछी। विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने बताया कि कार्यक्रम सकल जैन समाज के द्वारा आयोजित है ओर सौभाग्य से सभी कार्यक्रमों का लाभार्थी स्व. श्री विरेन्द्र कुमार सखलेचा परिवार रहेगा इस धार्मिक आयोजन में आप सभी अधिक से अधिक पधारे ओर धर्म लाभ ले। कार्यक्रम पश्चात स्वामी वात्सल्य कार्यक्रम स्थल पर ही रहेगा। *जावद विधानसभा क्षेत्र में संतो के विहार में सुविधा को ध्यान में रखते हुए दस संत कुटिया की योजना है* जैसा कि जैन संतों के साथ मारपीट घटना घटित हुई उसके बाद से क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा अपने जावद विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दस संत कुटिया के निमार्ण हो इस पहल जबरदस्त तरीके से लग गये है अभी कुछ दिन पहले क्षेत्र में पधारे मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी भरी सभा में संत कुटिया की मांग की ओर शीघ्र ही शासन प्रशासन से कुटिया के लिए स्थान आवंटित होते ही उन पर संत कुटिया के निमार्ण करवाने की बात आज संतों से मिलने के दौरान कही। स्थानीय जैन समाज भी संतो के विहार में सुविधा रहे इस हेतु प्रशासन से कुटिया के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग करता है।