Latest News

संत शिरोमणी श्री सेन जी महाराज के 725 वॉ जन्मोत्सव मनाया जावेगा

निर्मल मूंदड़ा। April 24, 2025, 6:41 am Technology

रतनगढ़। यशनगर जाट मे दिनांक 25/04/2025 को संत शिरोमणी श्री सैन जी महाराज की निकलेगी भव्य शौभायात्रा एवं रात्रि में होगा भव्य भजन संध्या का आयोजन। भेरूलाल सेन कुतली ने बताया कि, दिनांक 20/04/2025 को मंदिर समिति की बैठक का अयोजन किया गया, जिसमे दिनांक 25/04/2025 को सैन जी महाराज के जन्मोत्सव के साथ ही नीमच में समाज का सामूहिक विवाह का अयोजन भी है, उक्त दोनों कार्यक्रम में सभी की सहभागिता हो सके और दोनों कार्यक्रम भव्य हो, इसी लिए उपस्थित समाजजन को उक्त दिनांक को सामुहिक सम्मेलन मे सहभागिता के पश्चात साय 04ः30 बजे से यशनगर जाट मे श्री सेन जी महराज का भव्य रूप से जन्मोत्सव मनाया जावेगा। यशनगर जाट मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी यशनगर जाट मे दिनांक 25/04/2025 को श्री सेन समाज द्वारा संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की 725 वॉ जन्मोत्सव बडे ही धुम धाम से मनाया जावेगा। जिसमे प्रातः हवन पुजा एवं साय 4ः30 से भव्य शौभायात्रा का आयोजन होगा, जिसमे संत शिरोमणी श्री सेन जी महाराज का रथ, बेण्डबाजों के साथ ग्राम के प्रमुख मार्गाे से होते हुए भगवान श्री राधाकृष्ण एवं श्री सेन जी महाराज के मंदिर पर सांय महाआरती होगी। एवं रात्री 08 बजे से एक शाम संत शिरोमणी श्री सेन जी महाराज के नाम, विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम संत शिरोमणी श्री सेन जी महाराज के पावन दरबार मे ज्योत जलाकर, पुष्प वर्षा से समस्त सेन समाज द्वारा स्वागत किया जाएगा तथा श्री सेन जी महाराज एवं श्री नारायणी माता का दरबार सजाया जावेगा तथा भजन संध्या मे पुष्कर सेन घटियावली सुप्रसिद्ध गायक एवं ऑर्गेनाइजर श्री अंबिका म्यूजिकल ग्रुप निंबाहेड़ा, सुप्रसिद्ध भजन गायक बालकृष्ण प्रजापत, सहित कई सुप्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी जावगी। मंदिर समिति की बैठक मे शंभूलाल सेन अध्यक्ष स्थानीय व्यवस्था समिति सैन समाज मंदिर, रामचंद्र सेन पूर्व अध्यक्ष, भेरू लाल सेन, कोषाध्यक्ष, शंकर सेन, भागीरथ सेन कुंतली, प्रकाश सेन, सुनील सेन, लोकेश सेन, राकेश सेन, सुरेश सेन, नंदलाल सेन, मुरली सेन, बाबूलाल सेन रणावत खेड़ा, मदन सेन खाती खेड़ा, सर्वेश सेन घाटी एवं समस्त मंदिर समिति जाट चोखला उपस्थित रहे तथा समस्त सेन समाज के सभी माताओं बहनों को नीमच सम्मेलन एवं जाट मे सम्मिलित होने क आगृह किया गया एवं जाट क्षैत्र के सभी भक्तजनों को अधिक से अधिक सख्या मे पधारकर, कार्यकृम को सफल बनाने का अनुरोध किया गया। एक वर्ष पूर्व इनके द्वारा की गई थी घोषणाए :- श्री सेन जी महाराज के जन्मोत्सव आयोजन के दौरान यशनगर जाट मे श्री सेन जी महाराज के जन्मोत्सव के आयोजन के लिये विगत वर्ष ही दिनांक 25.04.2025 को भव्य आयोजन के संबंध मे विभिन्न कार्यकृमो के लिये समाज के भामाशाह द्वारा घोषणाए की गई थी, घोषणाओं मे शोभायात्रा में डीजे व्यवस्था किशन लाल जी सैन आलौरी द्वारा की जाएंगी, श्री सेन जी महाराज का भव्य दरबार सेवा हेतु-जमनालाल सेन अथवा, हरिप्रसाद सेन कल्याणपुरा एवं मदनलाल सेन खातीखेडा द्वारा सजाया जावेगी, छप्पन भोग प्रसाद वितरण रामेश्वरलाल सेन देवरियां, सुरेश सेन पप्पुलाल सेन, रमेशचंद्र सेन, कन्हैयालाल सेन चामुंडिया चाय व्यवस्था हीरालाल सेन तुमडिया, देवीलाल सेन उदपुरा द्वारा की जाएंगी, समाजजन का भोजन सैन सामाज जाट चोकला द्वारा एवम् विशाल भजन संध्या का अयोजन पुष्कर सेन प्रसिद्ध भजन गायक द्वारा घोषणा की गई थी। घोषणा अनुसार सभी भामाशाह का उक्त कार्यक्रम के दौरान मंदिर समिति द्वारा स्वागत किया जावेगा। एवं अगले वर्ष होने वाले आयोजन की भी घोषणाए कार्यकृम के दौरान प्राप्त की जावेगी।

Related Post