Latest News

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक ने अपहृता व आरोपी की सूचना देने वाले को 5 - 5 हजार रुपए का ईनाम देने कि घोषणा की

निखिल सोनी April 23, 2025, 10:20 pm Technology

चित्तौड़गढ़ 23 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के आदेश क्रमांक :- चि./का. प्र.शा/2025/4410 - 4492 दिनांक;:- 23/04/25 को पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ के प्रकरण संख्या 117 / 25 धारा 137 (2) बीएनएस में आक्या कोतवाली थाना निम्बाहेड़ा निवासी एक युवती और आरोपी कमल कीर पुत्र मदनलाल कीर उम्र 19 वर्ष निवासी आक्या थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा की सूचना देने व पता बताने वाले को पांच - पांच हजार रूपये के इनाम देने की घोषणा की गई है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जावेगा। अतः जो कोई व्यक्ति उक्त आरोपी एवं अपहृता की सूचना देगा या पता बताएगा। उस व्यक्ति को जिला पुलिस अधीक्षक, चित्तौड़गढ़ द्वारा 5 हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार के सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरकर्ता का निर्णय अन्तिम होगा। उपरोक्त युवक व युवती को जो कोई भी किसी भी प्रकार की सहायता करेगा या शरण देगा उसके खिलाफ भी कानूनी कारवाई की जाएगी। इस सम्बन्ध में सूचना निम्न टेलीफोन नम्बर पर दे सकते है :- 1. पुलिस अधीक्षक, जिला चित्तौड़गढ- 01472– 240006, 295797 2. अति. पुलिस अधीक्षक, (मुख्यालय) चित्तौड़गढ़- 01472- 242603 3. पुलिस नियन्त्रण कक्ष, चित्तौड़गढ- 01472 240088, 7300453344 4. वृत्ताधिकारी निम्बाहेड़ा - 01477- 221593 5. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा - 01477-220037

Related Post