Latest News

संविधान बचाओ अभियान के संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, चौपाल योजना पर महत्वपूर्ण भाषण

Neemuch headlines April 23, 2025, 6:44 pm Technology

नीमच ।भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक प्रभारी जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री हरीश चौधरी जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी, नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार जी, पूर्व केंद्रीय मंत्रीद्वय श्री अरुण यादव जी, श्री कांतिलाल भूरिया जी, CWC सदस्य  कमलेश्वर पटेल जी, CEC सदस्य  ओमकार मरकाम जी, राज्यसभा सांसद  अशोक सिंह जी, प्रदेश सहप्रभारी  संजय दत्त जी,  चंदन यादव जी,  रणविजय सिंह जी, राष्ट्रीय सचिवद्वय  सत्यनारायण पटेल जी,  मनोज सिंह जी, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  विक्रांत भुरिया जी, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे जी, पूर्व मंत्री  सज्जनसिंह वर्मा जी,  बाला बच्चन जी, विधायक फुलसिंह बरैया जी, आरिफ मसूद जी, महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा जी, संगठन महामंत्री संजय कामले जी, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति विभा पटेल जी, सेवादल अध्यक्ष योगेश यादव जी सहित विधायकगण एवं वरिष्ट नेतागण उपस्थित थे.

महत्वपूर्ण बैठक के शुरू में संविधान की शपथ योगेश यादव सेवादल प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई इस बैठक में कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन के निर्णय का असर दिखा प्रदेश प्रभारी श्री चौधरी ने स्पष्ट रूप से यह बता दिया कि अब संगठन के लिए ईमानदारी से कार्य करना होगा जो व्यक्ति कार्य करेगा वही आगे बढ़ेगा काम नहीं करने वाले को और निष्क्रीय व्यक्ति को आराम दिया जाएगा संगठन को मजबूती के साथ धरातल पर काम करना होगा पूरे प्रदेश में स्थानीय स्तर पर हर समस्या किसानो, की हो युवाओं की हो नगर निगम, नगर पालिका, की हो विद्युत विभाग, की हो या फिर आमजन से जुड़ी कोई भी समस्या हो उसके लिए लड़ाई लड़ना होगी राहुल जी का कहना है संविधान बचाओ जय बापू जय भीम जय संविधान के नारे को लेकर घर-घर जाना है और कांग्रेस को मजबूत करना है अब कांग्रेस क्षेत्रा अनुसार नहीं चलेगी ईमानदार और काम करने वाले की वक्त बढ़ेगी इस बैठक में प्रदेश के दो जिला अध्यक्ष को अपनी बात कहने का अवसर मिला इसमें ग्वालियर की श्रीमती सुधा जी एवं नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया को अवसर मिला चौरसिया ने इस अवसर पर चौपाल योजना का वर्णन प्रस्तुत किया और उसका एक पोस्टर भी जारी किया गया उन्होंने कहा आओ मिलजुल कर समस्या निपटाएं कांग्रेस को मजबूत बनाएं जन-जन का साथ कांग्रेस का हाथ अंत में सभी का आभार माना और कांग्रेस को चुस्त दुरुस्त करने का संकल्प लिया गया ।

Related Post