Latest News

महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदेश में सर्वाधिक राशि संग्रहित कर, प्रथम स्‍थान हांसिल करने पर नीमच जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा सम्मानित

Neemuch headlines April 23, 2025, 6:41 pm Technology

सैनिक कल्‍याण के लिए प्रदेश में सर्वाधिक राशि संग्रहित कर, प्रथम स्‍थान पर रहा नीमच जिला

 नीमच । राजभवन भोपाल में बुधवार को महामहिम राज्‍यपाल श्री मंगुभाई पटेल की अध्‍यक्षता में सैनिक कल्‍याण संचालनालय म.प्र.की समामेलित विशेष निधि(ए.एस.एफ.) की 24वीं वार्षिक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर नीमच जिले से सैनिक कल्‍याण के लिए वित्‍तीय वर्ष 2023-24 में जिले के लिए निर्धारित लक्ष्‍य 3 लाख 63 हजार से अधिक 30 लाख 16 हजार 768 रूपये की राशि संग्रहित कर, सैनिक कल्याण के खाते में जमा करवाने एवं संपूर्ण प्रदेश में प्रथम स्‍थान हांसिल करने पर नीमच कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया हैं। इस अवसर पर अपर मुख्‍य सचिव गृह श्री जे.एन.कंसोटिया, अपर मुख्‍य सचिव राजभवन श्री के.सी.गुप्‍ताएवं सैनिक कल्‍याण संचालनालय म.प्र.के अधिकारीगण भी उपस्थित थे। इस मौके पर संभागायुक्‍त नर्मदापुरम, कलेक्‍टर अलीराजपुर एवं हरदा को भी सम्‍मानित किया गया है। उल्‍लैखनीय है, कि सशस्‍त्र झण्‍डा दिवस पर प्राप्‍त दानराशि का इस्‍तेमाल वीर सैनिकों के आश्रितों, विकलांग सैनिकों, पूर्व सैनिकों के पुनर्वास एवं कल्‍याण के लिए किया जाता है। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने नीमच जिले को हासिल हुए इस सम्मान के लिए जिले की स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, विभिन्न क्लबों, अधिकारी-कर्मचारी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सभी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों और मीडिया के साथियों, सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों तथा जिले के नागरिकों को दिया है। उन्‍होने कहा, कि यह सम्‍मान सभी नीमच जिलेवासियों को समर्पित है।

Related Post