मनासा। भारत की अखंडता और एकता को कमजोर करने और निहत्थे देशवासियों पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीर घाटी के पहलगाम में जो कायराना हमला किया हैं, उससे पूरे देश के नागरिकों में आक्रोश हैं। आज देशहित में देश की जनता ओर कांग्रेस पार्टी, राजनीतिक भावना से परे हटकर केंद्र सरकार के साथ हर प्रकार की जवाबी कार्यवाही में साथ खड़ी है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनासा इस घटना की कड़ी निंदा करती है, एवं इस हमले में देश के जो निर्दोष निहत्थे नागरिक मारे गए उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु आज सायं 07.30 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया हे! जिसमें मनासा विधानसभा क्षेत्र एवं नगर मनासा के सभी गणमान्य नागरिक, सामाजिक संस्थाएं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। उक्त श्रद्धांजली कार्यक्रम विजय स्तंभ सब्जी मंडी के पास मनासा पर आयोजित किया जाएगा।