Latest News

संस्कार और हथियार रखना हर सनातनी हिन्दू व्यक्ति को रखना आज के परिप्रेक्ष्य में आवश्यक-संत चेतनराम जी महाराज

विनय मालपानी April 23, 2025, 5:44 pm Technology

मनासा। संस्कार और हथियार रखना हर सनातनी हिन्दू व्यक्ति को रखना आज के परिप्रेक्ष्य में आवश्यक हो गया है। संस्कार हमारे ख़ून में होना चाहिए प्रत्येक सनातनी को चोटी, तिलक का रखना आवश्यक हो गया है हमको हमारे धर्म के अनुसार आचरण करना चाहिए। हिंदुओं को अपनी पहचान बनाए रखना चाहिए। हम फैशन और व्यसन में फंस गए है। उक्त उदगार युवा राम स्नेही संत चेतनराम जी महाराज ने ब्रह्मपुरी धर्मशाला में 31 वे हनुमान चालीसा के पाठ पर हजारों की संख्या में सनातनी लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर विधायक माधव मारु विशेष रूप से उपस्थित रहे एवं भजन भी गाया संत चेतनराम जी महाराज ने सनातन सत्संग मंडल के सदस्यों का पुष्पहारों से अभिनंदन कर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण हुआ।

Related Post