नीमच - जिला सेन समाज एवं युवा सेन समाज के मार्गदर्शन में नीमच तहसील सेन समाज द्वारा 30 वां आदर्श विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन सेन जयंती के पावन अवसर पर 25 अप्रैल शुक्रवार को आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत सम्मेलन की पूर्व संध्या 24 अप्रैल गुरुवार को शाम 7:00 बजे से एक भव्य विशाल भजन संध्या के साथ महिला संगीत का आयोजन होगा, कार्यक्रम के दौरान समाज के आराध्य देव भगवान सैन महाराज की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ आगामी कार्यक्रम का शुभारंभ होगा । जिसमे मुख्य रूप से समाज के जन प्रतिनिधियों का सम्मान के तत्पश्चात भजन संध्या का आयोजन के साथ ही समाज के होनहार प्रतिभाशाली, टैलेंट बच्चो को मंच पर बोलने का अवसर दिया जाएगा । जिन प्रतियोगियों को सिंगिंग का शौक है, उन्हें गाने का अवसर ! जिन्हें डांसिंग का शौक है, उन्हें नृत्य करने का अवसर! और भी कोई प्रतिभावान छात्र हैं, उसके टैलेंट को दिखाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष विनोद कुमार गेहलोत ने बताया कि समस्त सामाजिक बंधुओ से निवेदन है, अपने क्षेत्र के और अपने परिवार के जो भी टैलेंटेड प्रतिभागी है उन्हें मंच तक पहुंचाने मे सहयोग प्रदान करें! कार्यक्रम में मुख्य रूप से भजन संध्या के दौरान भजन और कीर्तन के माध्यम से एक आध्यात्मिक माहौल बनाया जाएगा, महिला संगीत का आयोजनएक मजेदार और उसकी पूर्ण तरीके से जोड़ों को आशीर्वाद देने का एक तरीका होगा, भजन संध्या और महिला संगीत के माध्यम से आपको एक अद्भुत आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव मिलेगा, 25 अप्रैल को सामूहिक विवाह सम्मेलन के भागीदार बनने के अवसर पर आप जोड़ों को आशीर्वाद देने और उनके जीवन की शुरुआत में शुभकामनाएं देने का अवसर प्राप्त करेंगे, सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने से आपको सामूहिक भावना का अनुभव होगा और आप को अन्य लोगों के साथ जुड़ने का शुभ अवसर मिलेगा। जिला सैन समाज सचिव भरत कुमार सिसोदिया बताया कि समस्त सैन समाज में जितने भी होनहार प्रतिभाशाली, टेलेंट बच्चे व बच्चियों व युवक व युवतियां जो भी कार्यक्रम में भाग लेना चाहती या चाहते है वह अपना नाम पता या मोबाइल नम्बर समाज के ग्रुप में भेज देवे। साथ ही ज्यादा से ज्यादा की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर 24, 25 अप्रेल को जिला सैन समाज द्वारा आयोजित विवाह सम्मेलन को भव्यता प्रदान करे।
उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता समरथ सेन द्वारा दी गई