अखिल भारतीय छड़ीदार चारण समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन एवं सराय का मांगलिक प्रवेश 30 अप्रैल को

राकेश चारण April 22, 2025, 6:24 pm Technology

नीमच। अखिल भारतीय छड़ीदार चारण समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन होगा राजस्थान के बड़ावली झुणजी महाराज में, मां मोगल सेवा समिति के अध्यक्ष शंकरलाल भोया ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे अखिल भारतीय छड़ीदार चारण समाज में 12 गांव के द्वारा भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा जिसमें लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर है, यह सामुहिक विवाह सम्मेलन राजस्थान कनेरा के बडा़वली झुणजी महाराज की पावन धरा पर होंगा, कार्यक्रम की निर्धारित दिनांक 29-30 अप्रैल है। जिसमें समाज के कई वर-वधू सम्मेलन में अटुट पवित्र बंधन में बंधेंगे। अखिल भारतीय छड़ीदार चारण समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन दो दिवसीय में होगा सम्पन्न, मां मोगल सेवा समिति अध्यक्ष शंकरलाल भोया ने बताया कि हमारे इस झुणजी महाराज की पावन धरा पर पहली बार सामाजिक सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है, जो कि यह हमारे बड़े बुजुर्गो का सपना था, इतनी समाज छोटी होने पर भी इतना बड़ा भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है, साथ ही अखिल भारतीय छड़ीदार चारण समाज समाज द्वारा झुणजी में सराय बनाईं जिसका भी मांगलिक प्रवेश होगा जिसको लेकर तैयारियां जोरों- शोरों से चल रहीं हैं।

Related Post