चीताखेड़ा ।बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी होस्पिटल, नीमच एवं सर्व समाज चीताखेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में महासर्जिकल निःशुल्क शिविर का आयोजन चिकित्सा परामर्श, जांच, भर्ती एवं आपरेशन शिविर कल दिवस 23 अप्रैल 2025 बुधवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेघवाल समाज धर्मशाला चीताखेड़ा में आयोजित होने जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी शिविर के व्यवस्थापक नागेश्वर जावरिया, भगत मांगरिया ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि महासर्जिकल निःशुल्क शिविर में हृदय रोग, न्यूरो (मस्तिष्क) रोग, हड्डी रोग विभाग, मूत्र रोग विभाग, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन, प्रसूति व स्त्री रोग, दमा व श्वास रोगियों को निःशुल्क सुविधाएं दी जाएंगी। बताया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत -निःशुल्क भर्ती, जांचे, दवाईयां, रहना, खाना। शिविर में चयनित मरीजों को भर्ती व जांचों हेतु कम्प स्थल से बस द्वारा हास्हस्पिटल ले जाया जाएगा। मरीज अपने साथ आयुष्मान कार्ड, समग्र आई.डी. व आधार कार्ड साथ में लावें। मरीज अपनी पुरानी समस्त जांचें साथ में लावें। शिविर प्रभारी चन्द्रभान सिंह राणावत 7709111952, शिविर रजिस्ट्रेशन के लिए योगेश शर्मा से 8959653133 से संपर्क कर सकते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता नागेश्वर जावरिया, भगत मांगरिया, भेरूलाल जावरिया, सुनील आर्य ने क्षेत्र के समस्त रोगियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ लें।