नीमच जिला चिकित्सालय नीमच के ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों और नर्सिग स्टाफ ने विश्व पृथ्वी दिवस मनाया। सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में जागरूकता संदेश देती रंगोली बनाई गई और उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को सिविल सर्जन ने अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने, पानी और बिजली का इस्तेमाल सोच-समझकर करने, प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने, पेड़ लगाने एवं पृथ्वी को स्वच्छ और हरा-भरा रखने की शपथ दिलाई।