कुकड़ेश्वर। नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशानुसार पुलिस थाना कुकड़ेश्वर में पुलिस थाना प्रभारी सौरभ शर्मा द्वारा आमजन से जन संवाद किया गया। वर्तमान के डिजिटल क्रांति के इस युग में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने आमजन को जन संवाद करते हुए बताया कि हमारा ज्यादातर काम ऑनलाइन हो गया है या फिर हम अपने मनोरंजन के लिए इंटरनेट यूज करते रहते हैं। शॉपिंग से लेकर बिल भरने तक बैंक से जुड़े भी कई काम करने में हम ऑनलाइन मोबाइल, लैपटाॅप या अन्य डिवाइस का प्रयोग करते हैं। कई बार जालसाज आपके इन उपकरणों को विभिन्न तरीकों से हैक करके आपका डाटा चुरा कर या ओटीपी लेकर या मुफ्त का लाभ या लालच भरी लिंक के माध्यम से साइबर क्राइम को अंजाम देते हैं। आप सतर्क रहें व अपने परिवार वालो को भी सतर्क करे। थाना प्रभारी सौरभ शर्मा दी गई जानकारी को उपस्थित महिला पुरुष उत्सुकता व गम्भीरता पूर्वक सुन रहे थे। व सभी ने पुलिस प्रशासन द्वारा किये जा रहे जन संवाद व साईबर क्राइम से बचाव व जनजागरूकता हेतु महत्वपूर्ण जानकारी की सराहना की गई। जन संवाद के दौरान पुलिस टीम से एएसआई प्रभुदयाल डामोर, दिलीप कुमार कलमोदिया, वीरेन्द्रसिंह, अंकित चौहान आदि मौजूद थे।