खुशियों में खुशी और दुःख में दुःख बांटने में सहभागी बने बाहेती।

भगत मागरिया April 21, 2025, 8:54 pm Technology

चीताखेड़ा ।दक्षिण मंडल क्षेत्र के गांव-गांव में कहीं दुःख दर्द तो कहीं खुशियां बांटने में सहभागी बने तो कहीं युवा - बुजुर्गों के बीच चौक चौपाल पर तो कहीं खेत कुओं पर बैठकर पार्टी संगठन को मजबूत करने की बात करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य बाहेती। इन दिनों गांव-गांव घर-घर शादी ब्याह खुशियों की धूम मची हुई है वहां खुशियां तो कहीं कुछ परिवारों में परिजन के दुःखद निधन हो जाने पर मातम छाया हुआ है ।

वहां दुःख बांटने में सहभागी बनने सोमवार को चीताखेड़ा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचे तरुण बाहेती। इसी दौरान गांव-गांव में युवाओं एवं बुजुर्गों के बीच बैठकर पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने हेतु पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती । स्क्रीन जला देने वाली तेज तपन एवं गर्म लू के थपेड़े की परवाह किए बगैर सोमवार को घसुण्डी जागीर, बरकटी, चैनपुरा और नायनखेडी आदि गांवों का दौरा भ्रामक करते हुए घसुण्डी जागीर में रोशन सिंह पिता भेरुसिंह की शादी में, बरकटी के भेरूलाल रावत के पुत्र, चांदमल के पुत्र, रामलाल के पुत्र की शादी में शिरकत कर दुल्हे दुल्हन को बधाई दी तथा चैनपुरा के स्वर्गीय मांगीलाल जी की धर्मपत्नी व अमृतलाल, नानालाल, दशरथ, रमेशचंद्र की पूज्य माताजी श्रीमती मोडीबाई रावत तथा नायनखेडी के रामलाल, जगदीश चन्द्र, गोपाल, रामगोपाल पाटीदार की पुज्य माताजी का आकस्मिक निधन हो जाने पर उनके निवास स्थान पहुंचकर शौक संवेदना व्यक्त कर दिवंगत आत्मा को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती के साथ दशरथ माली, भगत मांगरिया, सुनिल सोलंकी, राकेश रावत, अनिल रावत आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता मुख्य रूप से साथ थे।

Related Post