नीमच । सीएम हेल्पलाईन पोर्टल्स पर प्राप्त शिकायतो में माह मार्च 25 की ग्रेडिंग में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिला लगातार पांचवी बार ए ग्रेड के साथ प्रदेश में चौथा स्थान पर शामिल हुआ है। जिला प्रबंधक आशीष जैन ने बताया,कि माह मार्च 25 में 3071 प्राप्त शिकायतो में से संतुष्टि के साथ बंद शिकायतों का वेटेज (60%) में से 49.82 % एवम 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का वेटेज (20%) में से 14.26 % कुल वेटेज 83.80 % के साथ नीमच जिले को एरेटिंग प्राप्त हुई। समूह बीमें 27 जिलो में जिला चौथे स्थान रहा हैं। उल्लेखनीय है, कि कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर किरन आंजना द्वारा माह में समस्त विभागों की शिकायतों के निराकरण के लिए सतत मॉनिटरिंग की गई। साथ ही शिकायतकर्ता को भी अवगत करवाया।फलस्वरुप आवेदकों द्वारा शिकायतों को संतुष्टि के साथ बंद करवाया गया है इसी का परिणाम है, कि नीमच जिला सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में प्रदेश में चौथा स्थान हासिल कर पाया हैं। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय नीमच जिले के सभी जिला अधिकारियों एवं उनकी टीम तथा सभी अधिकारी कर्मचारियों को दिया हैं।