मल्हारगढ़ तहसील केमिस्ट एसोसिएशन की नवीन कार्यकारणी गठित, अध्यक्ष मनीष चौधरी ओर सचिव पंकज सुराणा बने

निखिल सोनी April 20, 2025, 8:39 pm Technology

नारायणगढ़। स्थानीय मल्हारगढ़ तहसील केमिस्ट एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। विस्तृत जानकारी के अनुसार मल्हारगढ़ तहसील केमिस्ट एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का गठन विगत 8 वर्षों के उपरांत दिनांक 20 अप्रैल 2025, रविवार को होटल मीनाक्षी, पिपलियामंडी पर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी, सचिव पंकज सुराना, कोषाध्यक्ष आशीष जैन एवं संरक्षक राजेश पालीवाल के मार्गदर्शन में सर्वसहमति से निर्विरोध निर्वाचन प्रणाली से किया गया, जिसमें संरक्षक पद पर प्रकाश बंसल (राज मेडिकल, पिपलियामंडी), अध्यक्ष पद हेतु संजय बोहोरा (संजय केमिस्ट, मल्हारगढ़), सचिव पद हेतु दिलीप गोयल (दीप मेडिकल, पिपलियामंडी) एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु ललित पाटीदार (आदित्य मेडिकल, बूढ़ा) का मनोनयन किया गया।

इस अवसर पर मल्हारगढ़ केमिस्ट एसोसिएशन के समस्त केमिस्ट उपस्थित थे।

Related Post