Latest News

विधायक सखलेचा ने अधिकारियों के साथ जावद में मुख्‍यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

Neemuch headlines April 19, 2025, 3:25 pm Technology

नीमच । प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज 20 अप्रेल 2025 को जावद में सीएम राईज स्‍कूल भवन का लोकार्पण करेंगे। मुख्‍यमंत्री डा.यादव जावद में सीएम राईज स्‍कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्‍न विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण, दो नवीन उद्योगो का भूमिपूजन एवं विद्यार्थियों को लेपटॉप का वितरण करेंगे। जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक नवलसिह सिसोदिया, एसडीएम सुश्री प्रीति संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री मयूरी जोक ने शनिवार को सीएम राईज स्‍कूल परिसर जावद का निरीक्षण कर, मुख्‍यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। विधायक एवं एडीएम ने कार्यक्रम स्‍थल पर डोम एवं मंच निर्माण, आमजनों के लिए बैठने की व्‍यवस्‍था, पार्किंग स्‍थल, पेयजल व्‍यवस्‍था, मंच पर अतिथियों के लिए स्‍वागत की व्‍यवस्‍था एवं हितलाभ वितरण व्‍यवस्‍था, विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन की व्‍यवस्‍थातथा अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं की जानकारी लेकर, संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए तथा सभी संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए दायित्‍वों का तत्‍परापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर न.प.अध्‍यक्ष श्री सोहनलाल माली, श्री श्‍याम काबरा, श्री सचिन गोखरूसहित अन्‍य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्‍न विभागों के अधिकारी उपस्थि‍त थे।

Related Post