नीमच। राजस्थान रोड़वेज की बस जो नीमच से उदयपुर व उदयपुर से नीमच तक चलती थी वो बीते कुछ समय से बंद थी जिससे यात्रियों को भारी परेशानियां उठाना पड रही थी। वर्तमान में उसका संचालन पुनः प्रारंभ हो गया। राजस्थान रोडवेज की यह बस प्रतिदिन सुबह 5.45 के लगभग रोडवेज बस स्टेण्ड नीमच से उदयपुर के लिये चलती है जो ग्वालटोली चौराहे, कलेक्टर चौराहा होते हुए उदयपुर के लिये जाती है। इस बस के प्रारंभ होने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। ज्ञात रहे यह बस बंद रहने से यात्रीगण काफी परेशान होते थे खासकर प्रतिदिन अपडाउन करने वाले कर्मचारियों को भारी परेशानियां उठाना पड रही थी। वर्तमान में बस का संचालन शुरू हो गया है ऐसे में जिन भी यात्रियों को नीमच से उदयपुर के बीच आने वाले निम्बाहेड़ा, निकुंभ, मंगलवाड़ चौराहा, डबोक, बीच में आने वाले गांवों आदि क्षेत्रों की यात्रांए करना हो वो कर सकता है। राजस्थान रोडवेज बस के संचालन पर यात्रियों ने राजस्थान रोडवेज विभाग व राजस्थान सरकार को धन्यवाद दिया है।