नीमच। थाना दीनदयाल नगर रतलाम क्षेत्र मे दिनांक 15.04.2025 को बालाजी नमकीन के सामने हाट रोड रतलाम से फरियादी आदिल पिता बाबू शाह ने रिपोर्ट किया की मै अपनी मोटर सायकिल से सुभाष नगर से अपने घर जा रहा था। रात में करीब 12.45 बजे मै हाट की चौकी के पास बालाजी नमकीन के सामने रूका हुआ था। करीब 12.50 बजे रात में मेरे परिचित इकबाल हुसैन पिता मख्तियार हुसैन से झगडा करते हुए राजेन्द्र नगर का रहने वाला इम्मु उर्फ इमरान पिता शब्बीर कुरैशी तथा सरफराज मेवाती निवासी मदिना कालोनी का रहने वाला माँ बहन की गंदी गंदी गालिया दे रहे थे तथा बोल रहे थे कि दो साल पहले भी तुझे समझाया था कि हमसे मत उलझना ।
सरफराज ने इम्मु को बोला कि इसको (इकबाल हुसैन) पकड, आज इसका हमेशा के लिये काम खतम ही कर देते है। इम्मु ने इकबाल हुसैन को पकडा तथा सरफराज मेवाती ने अपनी जेब से चाकू निकाला और इकबाल हुसैन पर जान से मारने की नियत से एक के बाद एक चाकू से वार किया, जो इकबाल हुसैन को पेट में दोनो तरफ, पीठ पर, कुल्हे पर, जांघ पर, दाहिने पैर पर लगभग बारह से पन्द्रह बार चाकू मारा। आस पास आने जाने वाले व मै बचाने के लिये दौडे तो सरफराज और इम्मु उर्फ इमरान वहाँ से मदिना कालोनी तरफ भाग गए लोगो कि मदद से इकबाल हुसैन को सरकारी अस्पताल रतलाम में ईलाज के लिये लेकर आया हूँ , रिपोर्ट करता हूँ। रिपोर्ट पर आरोपीगण सरफराज और इम्मु उर्फ इमरान के विरूद्ध अपराध क्रमांक 289/25 धारा 109,296, 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए चाकूबाजी के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी दीनदयाल नगर निरी. रविन्द्र कुमार डण्डोतिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा चाकूबाजी कर फरार आरोपी सरफराज पिता अब्दुल रर्शीद मेवाती व इम्मु उर्फ इमरान पिता साबीर कुरैशी को गिरफ्तार कर पुछताछ करते अपने अन्य साथी जुनैद पिता जाकीर हुसैन के साथ मिलकर इकबाल हुसैन के साथ लठ व चाकू से मारपीट करना बताया जो आरोपीगण को गिरफ्तार कर आरोपीगणो से घटना मे प्रयुक्त आलाजरब खटकेदार तेज धारदार चाकू व लठ जप्त किया गया। प्रकरण में धारा-25 आर्म्स एक्ट का ईजाफा किया गया। जिन्हें संबंधित माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। गिरफ्तार आरोपी का नाम- 01. सरफराज पिता अब्दुल रशीद मेवाती उम्र 28 साल निवासी मदीना कालोनी थाना माणकचौक जिला रतलाम, 02. इमरान उर्फ इम्मु पिता साबीर कुरैशी उम्र 27 साल निवासी राजेन्द्र नगर थाना डीडी नगर जिला रतलाम 03 जुनैद पिता जाकीर हुसैन उम्र 27 साल निवासी मदीना कालोनी थाना माणकचौक जिला रतलाम जप्त मशरूका घटना में प्रयुक्त हथियार एक खटकेदार धारदार चाकू व एक लठ विधिवत जप्त किया गया सराहनीय भूमिका निरी. रविन्द्र कुमार डण्डोतिया, उनि. मुकेश सस्तिया, उनि. देवीलाल पाटीदार सउनि. रमेशचन्द्र परमार, प्र.आर.568 हेमेन्द्र सिंह, प्र.आर.373 नारायण जादौन, आर.374 हर्षल शर्मा, आर. 936 संजय कुशवाह, आर.36 सुर्यप्रसाद, आर. 736 सोनु सुर्यवंशी, आर.621 धीरज यादव, सैनीक मोहसिन खान की मुख्य भुमिका रही है।