Latest News

2 मकानो की खिड़कियां तोड़ी, 1 मकान से लगभग ₹ 4 लाख नगदी व 1 किलो चांदी सहित लाखो के सोने के आभूषणों की चोरी

निर्मल मूंदड़ा April 19, 2025, 8:34 am Technology

रतनगढ़ में लगभग 16 से भी अधिक सी.सी. टीवी कैमरे लगे होने के बाद भी चोरो ने किले के ऊपर हनुमान जी का घंटा चुराया, लाखों रुपए की चोरी नवागत थाना प्रभारी विरेन्द्र झा के लिए बनी बहुत बड़ी चुनौती

रतनगढ़। जिले के अंतर्गत थाना रतनगढ़ में गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि में हनुमान जी के मंदिर सहित दो मकान की खिड़कियां तोड़कर लाखों रुपए मूल्य की नगदी व जेवरात ले जाने में सफल हो गए।विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमजद पिता अकबर खाँ उम्र 45 साल निवासी बोहरा घाटी वार्ड नम्बर 11 रतनगढ़ ने रतनगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा 17.अप्रेल गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्री में जब वह अपने परिवार पत्नि और बच्चों सहीत छत पर सो रहा था।सुबह करीबन 6 बजे मेरी नींद खुलने पर नीचे कमरे मे आया तो घर के रास्ते की तरफ मेन गेट के पास वाली खिड़की पूरी टूटी हुई पड़ी थी।और कमरे मे रखी गोदरेज की आलमारी के ताले भी टूटे हुए और अलमारी भी खुली हुई पड़ी थी।साथ ही आलमारी मे रखे सारे कपड़े और घर का सारा सामान इधर-ऊधर सब तरफ बिखरा हुआ पड़ा था।पत्नी व बच्चो को आवाज लगाई।और हमने आलमारी और कमरा चैक किया तो आलमारी में रखे लगभग 1 किलो चांदी के नए पूराने सिक्के, व 1 जोड़ चांदी के पायजेब 250 ग्राम,1 जोड़ छोटी बच्ची की चांदी की चुड़ीयां,पैरो में पहनने की चांदी की 4 बिछिया,1 सोने का मंगल सूत्र वजन लगभग 1 तोला, कान में पहनने के सोने के टाप्स लगभग आधा पौन तोला,1 सोने की अंगुठी लगभग आधा पौन तोला,बच्ची की 1 सोने की अंगूठी एवं कान की बाली दोनो मिलाकर लगभग आधा तोला, मोटर सायकिलो की किश्तो,नई गाड़ीयो सहित अन्य आलमारी रखा नगदी 3 लाख रुपये से अधिक एवं पत्नी के करीब 70 हजार रुपये अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए थे। इसके साथ ही अमजद की पत्नी के लगभग 7/8 जोड़ी नए कपड़े आदि भी रात्री के समय कोई घर की खिड़की तोड़कर उक्त सामान व नगदी चोरी करके ले गया है। इसके साथ ही कमरे की सफाई के दौरान एक नकली मंगलसूत्र भी फेका हुआ मिला है। जो शायद अज्ञात व्यक्तियो द्वारा किसी और जगह से सोने का समझ कर चोरी करके लाया गया होगा। इसके साथ ही सामने ही स्थित हकीमिया मेडिकल स्टोर के मकान की खिड़की की जाली भी तोड़कर कर उनके घर में घुसे एवं फ्रिज में रखी खाद्य सामग्री को खा गए। लेकिन यहां से और किसी प्रकार की चोरी नहीं हुई। इसके साथ ही रतनगढ़ किले पर स्थित हनुमान जी के मंदिर से पीतल का घंटा भी अज्ञात चोर चुरा कर ले गए हैं। निश्चित रूप से रतनगढ़ नगर में लगभग 16 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी इस प्रकार से लाखों रुपए की चोरी होना नवागत थाना प्रभारी वीरेंद्र झा के लिए एक बहुत कड़ी चुनौती है।अब देखना यह है।कि इस चुनौती से निपटने में थाना प्रभारी किस प्रकार से अपना कौशल दिखायेंगे और क्षेत्र की जनता की उम्मीद पर खरै उतरते हैं। इनका कहना :- पुलिस की टीम इस चोरी को ट्रेस करने के लिए अपने स्तर पर गहन पूछताछ कर रही है।प्रथम दृष्टया देखा जा रहा है।कि चोरी की घटना में स्थानीय तो शामिल नहीं है।संदिग्ध लोगों पर बारीकी से नजर रख रही है।सीसी टीवी फुटेज की तलाश की गई लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं आया है।पुलिस इस चोरी को उजागर करने के लिए अपनी पूरी योजना के तहत कार्य कर रही है।और शीघ्र पुलिस इस चोरी को उजागर करेगी।रतनगढ़ नगर के कई सीसी टीवी कैमरे भी बंद पड़े हैं। इसके लिए पूर्व में नगर परिषद को भी पत्र लिखा गया था।

--वीरेंद्र झा थाना प्रभारी पुलिस थाना रतनगढ़।

Related Post