नीमच। नगर पालिका परिषद के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 में मंशापूर्ण महादेव मन्दिर इनिदरा नगर परिसर में 5 लाख की लागत से इंटरलॉक का टाइल्स का भूमि पूजन आज नगर पालिका अध्यक्ष स्वामी गौरव चोपड़ा पार्षद हरगोविंद दीवान पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरबंदर पार्षद दुर्गा शंकर भील की उपस्थिति मे भूमि पूजन किया गया। हरनारायण शर्मा एवं सोनू शर्मा द्वारा 07 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया था इसके समापन के अवसर पर आज क्षेत्रीय वार्ड पार्षद हरगोविंद दीवान ने वार्ड वासियों को सौगात देते हुए कहा था कि 5 लाख की लागत से इंटरलॉक टाइल्स एवं झूले चकरी रिपोर्ट पट्टी इस बगीचे में लगाए जाएंगे। इसी कारण दिनांक 18 अप्रेल को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने भूमि पूजन किया। दीवान ने बताया कि क्षेत्र में चौमुखी विकास लगातार प्रगति की ओर है नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा के मार्गदर्शन में शीघ्र ही सवा करोड़ की लागत से इंदिरा नगर तालाब का शुद्धिकरण किया जाना है। अति शीघ्र उसके भूमि पूजन की तैयारी अभी चल रही है। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।