मंदसौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) मंदसौर द्वारा आज गौ माता की सेवा एवं सुरक्षा हेतु एक प्रेरणादायक अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर घूम रही गौ माताओं को रेडियम बेल्ट पहनाकर उनकी रक्षा का बीड़ा उठाया। कार्यक्रम का उद्देश्य था कि रात्रि के समय सड़क पर चलने वाले वाहनों को गौ माता आसानी से दिखाई दें, जिससे दुर्घटनाओं से उन्हें बचाया जा सके। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों पर घूम रही गौ माताओं को खोज-खोज कर रेडियम बेल्ट पहनाए और उन्हें स्नेहपूर्वक सेवा भी प्रदान की। इस सेवा कार्य में मंदसौर पीजी कॉलेज परिसर अध्यक्ष अमित गुप्ता, मंदसौर भाग संयोजक चंद्रराज सिंह पंवार, पूर्व नगर मंत्री रोहन मारोठिया, नगर महाविद्यालय प्रमुख ध्रुव पालीवाल, तथा कार्यकर्ता भावेश, शलोक, दक्ष, उदित, मोहित, अंकित, राहुल, सर्वग्य, सुमित सहित अन्य साथी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह सिर्फ एक दिन का कार्य नहीं है, बल्कि यह सतत चलने वाला अभियान है जो समाज में गौ सेवा की भावना को और अधिक प्रबल करेगा।