Latest News

भव्य भजन संध्या का हुआ आयोजन देर रात तक भजनों पर खूब थिरके श्रोतागण

प्रदीप जैन। April 18, 2025, 6:24 am Technology

सिंगोली। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर नगर के विवेकानंद बाजार में आयोजित भव्य भजन संध्या का आयोजन संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमान जयंती के पावन अवसर पर नगर में स्थित श्री देवतलाई बालाजी मंदिर समिति की ओर से विवेकानंद बाजार में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या के लिए समिति सदस्यों द्वारा लंबे समय से तैयारियां की जा रही थीं। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक महंत प्रकाश दास जी महाराज निवाई वाले को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम रात 10 बजे से प्रारंभ हुआ। रात करीब 11 बजे मंच पर पहुंचे महंत प्रकाश दास जी महाराज का जिला मंत्री अशोक सोनी विक्रम, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, दिनेश जोशी, पार्षद सुनील सोनी, फूल कुमार मलिक, पुष्प बगड़ा, निरंजन शर्मा, निरंजन गिर रजनाती सहित देवतलाई बालाजी मंदिर समिति के सदस्यों और गौ रक्षा दल के सदस्यों ने स्वागत किया। इससे पूर्व महंत प्रकाश दास जी के स्वागत में जमकर आतिशबाजी की गई। भजन गायक प्रकाश दास जी ने भजनों की शुरुआत से पहले सभी श्रोताओं को खड़ा कर राष्ट्रगान गाया और राष्ट्रीयता से ओतप्रोत मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू गाने की धुन बजवाई तथा सभी श्रोताओं से अपने अपने मोबाइल की लाइट जलाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। देर रात तक चली भजन संध्या में भजनों की शुरुआत गणपति स्तुति से की गई तथा बालाजी और शिव भजनों के साथ साथ राजा भर्तृहरि, वृन्दावन में हुकुम चले बरसाने वाली व अन्य देवी देवताओं के भजनों के साथ साथ रंजो ग़म के मेले हैं भीड़ है कयामत की फिर भी हम अकेले हैं जैसे गानों ने श्रोताओं का मन मोह लिया। भजनों के दौरान श्रोताओं को संबोधित करते हुए महंत ने कहा कि मैं बांसवाड़ा से आया हूं जहां 52 ट्रक गौवंश को पकड़ा जो कटने के लिए राजस्थान से जा रहे थे हमें राजस्थान सरकार से बैर नहीं है लेकिन मध्यप्रदेश सरकार के कारण 52 ट्रकों में भरे गौवंश को बचाया गया है। मेरी मांग है कि भारत हिन्दू राष्ट्र बने और गाय माता बने राष्ट्र माता। भजन संध्या में सिंगोली सहित आस पास के झांतला, बोराव, कदवासा, बेगूं, बिजौलिया, रावतभाटा सहित अनेक गांवों और शहरों से बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य राजेंद्र जोशी ने किया।

Related Post