नीमच । सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह की परेड के पश्चात मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के साथ सीआरपीएफ नीमच के परिसर में ‘’राष्ट्र सेवा में समर्पित के.रि.पु.बल. के विभिन्न आयाम चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर के.रि.पु.बल. के महानिदेशक श्री ज्ञानेन्द्र प्रतापसिह, स्थानीय जनप्रतिनिधिगणने भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में कें.रि.पु.बल की स्थापना से लगाकर, अब तक बल द्वारा अर्जित उपलब्धियों एवं विभिन्न गतिविधियों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, सांसद लोकसभा क्षेत्र सुधीर गुप्ता, सांसद राज्यसभा सदस्य बंशीलाल गुर्जर, विधायक नीमच दिलीप सिंह परिहार विधायक जावद ओमप्रकाश सखलेचा विधायक मनासा अनिरुद्ध मारू नीमच नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, सीआरपीएफ के एडीजी अमित कुमार , आयुक्त उज्जैन संजय गुप्ता एडीजीपी उज्जैन उमेश जोगा, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, डीआईजी रतलाम मनोज कुमार सिंह एसपी अंकित जायसवाल सहित प्रशासनिक एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान एवं उनके परिजन उपस्थित थे।