नीमच । लोकमाता देवी अहिल्या बाईजी होल्कर त्रिशताब्दी समारोह जिले की नीमच तहसील के ग्राम रेवली देवली स्थित शासकीय हाई स्कूल, हायर उ.मा. विद्यालय में 16 अप्रैल बुधवार को आयोजित किया गया जिसमें समारोह श्रीमती उमा शुक्ला एवं राजेश सेन के संयोजन में सुशासन और देवी अहिल्या होलकर विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
संस्था प्राचार्य बी. एल. सूरावत ने बताया कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई उनके जीवन, कृतित्व और व्यक्तित्व पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। लोकमाता देवी अहिल्या बाई जी की 300वीं जयंती के पावन उपलक्ष्य में त्रि-शताब्दी कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो हमें उनके जीवन और कृतित्व से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों को अपनाने का अवसर प्रदान करता है। यह कार्यक्रम न केवल देवी अहिल्या बाई के जीवन को याद करने का अवसर है, बल्कि उनके आदर्शों और मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने का भी अवसर है। उनके आदर्शो, कर्तव्य प्रेरणा से आज के नवयुवकों का भी मार्ग प्रशस्त हो इस उदेश्य विद्यालय में निबंध, वाद-विवाद, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. अमन वैष्णव व जिला शिक्षा अधिकारी सुजानमल मांगरिया के निर्देशानुसार विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। विद्यार्थियों को लोकमाता देवी अहिल्या बाई जी के जीवन वृतान्त एवं कार्यों पर आधारित विवरण प्रस्तुत किया गया।