मनासा। अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय (शाहपुरा) के बड़े साध महन्त श्रीनरपतरामजी महाराज (उदयपुर) के सुशिष्य, विद्वान संत,ओजस्वी वक्ता संत श्री चेतनरामजी की सद्प्रेरणा से परम पावन श्री हनुमान चालीसा का 30वां सामुहिक पाठ दिनांक 15 अप्रेल को श्री कैलाश मंदिर, मनासा पर सम्पन्न हुआ।
श्री कैलाश मंदिर भक्त मंडली के महेश सारड़ा, जगदीशचन्द्र जोशी, सत्यनारायण सारड़ा आदि ने श्री हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर सत्संग का प्रारंभ किया। सत्संग में राजकुमार मारू, सत्यनारायण सोनी, कमल विजयवर्गीय, देवीलाल कुमावत आदि ने भजनो की प्रस्तुति दी।
अगला 31वां हनुमान चालीसा का पाठ दिनांक 22अप्रेल2025 मंगलवार को रात्रि 8-30 बजे श्री मनसापूर्ण महादेव, सब्जीमंडी के पास, मनासा पर आयोजित किया गया है। सनातन सत्संग मंडल व्दारा नगर के सभी सनातनी बन्धुओ से सपरिवार भाग लेने की अपील की है।