नीमच। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज 16 अप्रैल 2025 को वायुयान द्वारा नीमच आगमन होगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव 16 अप्रैल को शाम 4:00 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर शाम 5:15 बजे नीमच हवाई पट्टी पहुंचेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री डॉ यादव नीमच हवाई पट्टी से कार द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल परिसर स्थित हेलीपैड पहुंच कर माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी के आगमन पर उनका स्वागत करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी केंद्रीय गृहमंत्री जी के साथ स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा ।