सिंगोली। नगर के मध्य तलाई वाले बालाजी के नाम से प्रख्यात मंदिर की समिति एवं क्षेत्र वासियों द्वारा यहां पर विगत पांच वर्षों से चल रही अखण्ड रामायण पाठ को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव भी पांच दिवसीय मनाने का तय किया। दिनांक 12 अप्रैल हनुमान जयंती से मंदिर परिसर पर निरन्तर अलग अलग धार्मिक आयोजन चल रहे हैं।
जन्मोत्सव के अंतिम दिन दिनांक 16 अप्रैल को भव्य भजन संध्या का आयोजन स्थानीय पुरानी सब्जी मंडी के पास विवेकानंद बाजार में रखा गया है।भजन संध्या में देश के ख्यातनाम भजन गायक मंहत प्रकाश दास जी महाराज अपने भजनों की प्रस्तुति देने के लिए आ रहे हैं । आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि भजन संध्या रात्रि 8 बजे से शुरू होकर प्रभु इच्छा तक चलती रहेगी भजन संध्या में जिले के अनेक राजनेता प्रशानिक अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। भक्तो की सुविधा के लिए आयोजको ने तीन स्थानों पर एलईडी वाल लगाने की बात भी कही है।परम गौ भक्त प्रसिद्ध भजन गायक मंहत प्रकाश दास जी महाराज के हजारों प्रशंसक भजन संध्या में आकर भजनो का आनंद लेंगे। कार्यक्रम में समुचित व्यवस्था हेतू आयोजन समिति पुरी तरह से लगी हुई है।भजन संध्या में आने वाले हर भक्त के लिए बैठने की अच्छी व्यवस्था रहेगी।