नीमच । जिले की सिंगोली तहसील के ग्राम कच्छाला पर नीमच सिंगोली मार्ग स्थित हनुमान मंदिर परिसर में 13 अप्रैल की रात्रि को 10 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा जैन मुनि शेलेष, बलभद्र मुनि, मुनिन्द्र मुनि, आदि ठाणा 3के साथ बैहरमी से अमानवीय व्यवहार व मारपीट की घटना कारित की गई। मुनिश्री पर प्राण घातक हमला करने की घटना के विरोध में सकल जैन समाज नीमच द्वारा एक आक्रोश वाहन रैली मंगलवार को सुबह 10:30 बजे जैन कॉलोनी स्थित जैन स्थानक से निकली । वाहन रैली में सबसे आगे समाज जैन पैदल चल रहे रहे थे उसके पीछे दो पहिया वाहन उसके पीछे तीन पहिया वाहन चल रहे थे। बड़ी संख्या में समाजजन हाथों में नारे लिखि तख्तिया हाथ में लिए चल रहे थे ।
सकल जैन समाज जनों ने संत पर हुए हमले की तीव्र भरत्सना करते हुए भविष्य में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। आक्रोश रैली जैन कॉलोनी, जैन भवन मार्ग, पुस्तक बाजार, भीडभंजन पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर जाजू बिल्डिंग, तिलक मार्ग, श्रीराम चौक, घंटाघर, नरसिंह मंदिर, बड़े बालाजी मंदिर चौराहा, फव्वारा चौक, कमल चौक, गुरुद्वारा, गोमा बाई मार्ग होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर भारत सरकार के राष्ट्रपति, मध्य प्रदेश शासन के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन सिंगोली तहसील के ग्राम कछाला में हनुमान मंदिर में रात्रि को जैन संत पर हमले की घटना के विरोध में मध्य प्रदेश में किसी भी जैन संत हमले की पुनर्रावती नहीं हो तथा जैन संतों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर को एक ज्ञापन जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि अपर कलेक्टर रश्मि श्रीवास्तव को सौंपा गया।
ज्ञापन के मामले को समझने के बाद अपर कलेक्टर श्रीवास्तव ने उपस्थित जैन समाज जनों को विश्वास दिलाया कि निष्पक्ष विधिवत कानूनी कार्रवाई के लिए सम्बन्धित विभाग के उच्च अधिकारियों का अवगत कराया जाएगा। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में उल्लेख कर समाज जनों ने बताया कि संतो के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान खून से लथपथ कपड़े देखे गए। संतों पर अत्याचार करने वाले ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त सशक्त कानूनी कार्रवाई करने व उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई तथा ऐसे अपराधियों पर जानलेवा हमले की धारा 109 भारतीय दंड संहिता 307 की धारा भी बढाई जाने की मांग की गई। यदि समय रहते हुए ऐसे आरोपियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो अहिंसात्मक जैन समाज संतों की सुरक्षा की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर सकल जैन समाज के महिला पुरुष और समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। विरोध प्रदर्शन में सकल जैन समाज के अध्यक्ष अनिल नागौरी स्थानकवासी समाज के अध्यक्ष जयंतीलाल पितलिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह चोरड़िया, राकेश जैन पप्पू, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, योगीराज रंजन स्वामी, गोविंद पोरवाल, हरिवल्लभमुच्छाल, विवेक खंडेलवाल, योगेश प्रजापति, मनोहर सिंह लोढ़ा, गजेंद्र यादव, इलियास कुरैशी, राकेश अहीर, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष विजय विनायका, वरिष्ठ समाजसेवी संतोष चोपड़ा, अरुण कोठारी, सुभाष बाफना, सुभाष बाफना, उमराव राठौर, गुणवन्त लाल सेठिया, विजय बाफना, जिनेंद्र जैन प्रकाश जैन, सुनील नाहर, शंभू बम, महेंद्र बम, विमल कोठारी, सुनील सुराणा सुनील सेहलोत, सुनील चोरडिया, रविंद्र सेठिया, निर्मल पितलिया, प्रदीप विनायाका, प्रदीप नाहर, राजेंद्र जारौली मनीष जैन नवकार, गौरव छिंगावत, विकास पीतलिया, बंटी जैन, संगीता जारौली, आशा सांभर, रानी राणा, चंदा मेहता, कीर्ति मोडी, सुनीता आंचलिया, चेतना लालका, माया वीरवाल, रेखा भामावत सहित बड़ी संख्या में सकल जैन समाज के प्रतिनिधि सदस्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर संतों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, संतों पर हिंसा देश का अपमान संत हमारा अभिमान है जैसी विभिन्न तख्क्तियों हाथों में लिए समाजजन वाहनों पर सवार थे। समाज जनों द्वारा मार्ग में जाजू बिल्डिंग, घंटाघर, बारादरी चौराहा, कमल चौक, जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर पर अपना विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में वरिष्ठ समाज जैन महिला पुरुष युवा उपस्थित थे।