Latest News

मन्दसौर कोतवाली पुलिस ने ट्रक के अंदर अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा का परिवहन करते 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार।

Neemuch headlines April 15, 2025, 4:43 pm Technology

मन्दसौर। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस आशय के निर्देश ईकाई के समस्त थाना प्रभारी को दिये गये है कि ईकाई में अवेध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाकर इन पर वैधानिक कार्यवाही की जावे। इसी तारतम्य मे थाना पुलिस कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आंनद के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सतनाम सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने वाले आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुये करीब 15 क्विंटल डोडाचूरा जप्त कर 02 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 14-04-2025 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर वैधानिक कार्यवाही करते हुये थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा घटना स्थल 10 नं. नाका के पास से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 14 क्विंटल 82 किलोग्राम जो चाक पावडर की आड मे छुपा कर ले जाया जा रहा था। जिसमे कि अवैध मादक पदार्थ जिसकी किमत 59 लाख 28 हजार रुपये को जप्त करने मे थाना कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त प्रकरण में 01 ASHOK LEYLAND कंपनी का ट्रक क्रमांक एचपी 17 एफ 7086 किमती 30 लाख रुपये व अन्य कच्चा माल चाक पावडर के कट्टे 300 नग किमती 60 हजार रुपये को भी जप्त किया गया है। प्रकरण में 02 तस्कर जिनके नाम क्रमशः 01 सुशील सिह पिता बख्तावर सिह उम्र 42 साल निवासी जाति मेहता निवासी कोटा साहीब, थाना कोटा साहीब जिला सिरमोर राज्य हिमाचल प्रदेश, व 02 मो. ईमरान पिता यामीन अली जाति शाह उम्र 28 साल निवासी जगतपुर थाना माझरा जिला सिरमोर राज्य हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण मे अन्य आरोपियो की तलाश जारी है। नाम आरोपी 01 सुशील सिह पिता बख्तावर सिह उम्र 42 साल निवासी जाति मेहता निवासी कोटासाहीब, थाना कोटा साहीब जिला सिरमोर राज्य हिमाचल प्रदेश, 02 मो. ईमरान पिता यामीन अली जाति शाह उम्र 28 साल निवासी जगतपुर थाना माझरा जिला सिरमोर राज्य हिमाचल प्रदेश, कुल जप्त मश्रुका - अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 14 क्विंटल 82 किलोग्राम किमत 59,28,000 रुपये, 01 ASHOK LEYLAND कंपनी का ट्रक क्रमांक एचपी 17 एफ 7086 किमती 30 लाख, अन्य कच्चा माल चाक पावडर के कट्टे 300 नग किमती 60,000 व 01 मोबाईल 30 हजार रुपये। कुल किमत जप्त मश्रुका- 90,18,000 रुपये। पुलिस टीम उक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली, के नेतृत्व मे थाना शहर कोतवाली पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post