नीमच ।बाबा साहब का दृष्टिकोण बहुत उच्च कोटि का था। सिर्फ ज्ञान अर्जित करना ही उद्देश्य नहीं है, उस ज्ञान को उपयोग कर सकने की जो क्षमता होती है वो बेहतर होती है। आज जब हम बाबा साहब को याद करते है तो हमें यह भी देखना चाहिए कि बाबा साहब के आदर्शों और उनकी शिक्षाओं को हम अपने जीवन और कार्यप्रणाली में उतार रहे है या नहीं। आंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने की ज़रूरत है. उक्त बात विधायक दिलीपसिंह परिहार ने आंबेडकर सर्किल पर बाबा_साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कही. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हेमंत हरित, महेंद्र भटनागर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना जायसवाल, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष रवि गोयल, मंडल अध्यक्षगण दारा सिंह यादव, मोहन सिंह राणावत, विश्वास पाटीदार एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इससे पूर्व भाजपा कार्यालय से आंबेडकर सर्किल तक वाहन रैली निकली गयी जो नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरी. वाहन रैली में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.