सिंगोली। नगर के वाल्मीकि समाज ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर हर्ष उल्लास के साथ वार्ड 15 अयोध्या बस्ती में संविधान निर्माता भीम राव अंबेडकर की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर बारी बारी फुल माला पुष्प अर्पण किये वह बाबा साहेब के जीवन चरित्र पर अपने अपने विचार रखे जिसमें मुख्य तौर पर वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ देवीलाल टॉंक, सुरेश टाॅंक ,अशोक टॉंक, व युवा निर्मल टाॅंक , श्रवण टाॅंक, सूरज टाॅंक , विशाल टाॅंक ,शुभम टाॅंक, कुशाल टाॅंक, हितेश राठौड़ एवं अन्य कई समाजजन मौजूद थे।