नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा जिले में नरवाई जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। नरवाई जलाने के प्रकरण प्रकाश में आने पर संबंधितों के विरुद्ध अर्थ दंड की कार्रवाई राजस्व अधिकारियों द्वारा की जा रही है: जिले में नरवाई जलाने पर कुल 21 प्रकरणों में 55000 रूपये का अर्थदंड आरोपित किया गया है।