नीमच। कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है। आज प्रातः 1:00 बजे अल्ट्राटेक सीमेंट के प्लांट के पास स्थित ग्राम दामोदरपुरा में भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुई की अल्ट्राटेक सीमेंट को स्वीकृत क्षेत्र में काली मिट्टी का अवैध खनन एवं परिवहन किया जा रहा है।
जिस पर आरिफ खान जिला खनिज अधिकारी, गजेन्द्रसिंह डावर सहा. खनि अधिकारी तत्काल मौके पर पहुँचे तथा वहां पर 01 ट्राला भागते हुए मौके से जप्त किया गया तथा गड्डे मैं खुदाई करते हुए 01 जेसीबी जप्त की गयी । खनि अधिकारी खान ने बताया कि ग्राम बोरखेडी, नयागांव, दामोदरपुरा, कानका, कुण्डला एवं खेडा राठौर में उत्तम प्रकार की काली मिटटी पाये जाने से इसका खेतो में अच्छी फसल प्राप्त करने के लिए किसानो के द्वारा डलवायी जाती है। लेकिन कुछ माफियाओं के द्वारा इसका अवैध रूप से व्यापार किया जाने लगा इसी कारण इस क्षेत्र से लगातार शिकायते प्राप्त होती रहती है। अभी तक गत 10 दिवसों में इस क्षेत्र से 05 जेसीबी एवं 02 ट्राले पकडे जा चुके है। जो की नयागांव चौकी की अभिरक्षा में रखे गये है।