Latest News

जिला कांग्रेस नीमच समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

Neemuch headlines April 14, 2025, 5:11 pm Technology

नीमच । कांग्रेस संगठन को ताकत और मजबूती के साथ पुनः खड़ा करने के उद्देश्य के तहत मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार और महामंत्री संगठन संजय कामले के मार्गदर्शन में पूर्व सांसद वरिष्ठ नेत्री मीनाक्षी नटराजन की अध्यक्षता में गाँधी भवन नीमच में जिला कांग्रेस नीमच समन्वय समिति की मीटिंग सम्पन्न हुई।

सर्वप्रथम पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने गाँधी भवन पर महात्मा गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् सुश्री मीनाक्षी नटराजन का नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया व जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल ने तेलांगना का प्रभारी मनोनीत होने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर व शाल ओड़ाकर स्वागत व सम्मान किया गया। स्वागत उद्बोधन व मीटिंग के उद्देश्यों पर नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने प्रकाश डाला। सभा को पूर्व विधायक व लोकसभा प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर, नीमच जिला प्रभारी हर्ष विजलय गेहलोत, सहप्रभारी राजेश भरावा, पूर्व विधायक नन्दकिशोर पटेल, डॉ. सम्पत स्वरूप जाजू, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद चौपड़ा, प्रदेश सचिव तरूण बाहेती व सचिव सत्यनारायण पाटीदार ने भी संगठन को किस तरह मजबूती प्रदान की जाये इस पर प्रकाश डाला। सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेत्री मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि हमने लोकसभा में जय बापू जय भीम और जय संविधान का नारा दिया था। भाजपा के राज में दलितों पर अत्याचार बढ़ गये है। बापू के अनुयायियों पर जुल्म ढ़ाया जा रहा है और संविधान की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।

आज समस्त कांग्रेसजनों का यह कर्तव्य है कि वह भाजपा के आतंक, अत्याचार और भ्रष्टाचार को जन-जन तक पहुँचाकर इनके काले कारनामें उजागर करें। साथ ही समस्त कांग्रेसजन धार्मिक, सामाजिक आयोजनों में भागीदार बने। भागीदारी बढ़ाकर जनता के सुख-दुख में भागीदार बने। जन-जन से नाता जोड़कर ही कांग्रेस मजबूत हो सकती है सभा में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा सांभर, सेवादल जिलाध्यक्ष गजेन्द्र यादव, एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष महेश यादव, नगरपालिका नीमच नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यवाहक अध्यक्ष बृजेश सक्सेना व आभार व्यापार व उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमल मित्तल ने माना

Related Post